वित्त मंत्री बोलीं; मेरे पास पैसे नहीं, चुनाव नहीं लड़ूंगी

By: Mar 29th, 2024 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने चुनाव लडऩे संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि उनके पास लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए जरूरी धन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लडऩे का विकल्प दिया था। भाजपा नेता सीतारमण ने कहा कि एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद, मैंने जवाब दियाकि नहीं।

मेरे पास चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं हैं। मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु। जीतने लायक विभिन्न मानदंडों का भी सवाल है। आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। वित्त मंत्री ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App