पांच सदस्यीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित

By: Mar 13th, 2024 12:10 am

टौणीदेवी में 27 गांवों में डायरिया ने जकड़े लोग, स्वास्थ्य विभाग प्रभावित घरों में बांट रहा दवाइयंा

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी की 12 पंचायतों के 27 गांवों में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय आरआरटी (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) गठित कर जांच तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की 26 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर दवाइयां बांट रही हैं। वहीं जलशक्ति विभाग ने भी क्षेत्र के सभी टैंकों को साफ करवा दिया है और उनमें ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया गया है, ताकि डायरिया के चपेट में और लोग न आ सकें। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम में स्वास्थ्य सेवाओं विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर यशवंत रांटा, आईजीएमसी शिमला के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर किरण मोकटा, आईजीएमसी शिमला के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन से डॉक्टर अनुराग पट्टी तथा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के लैब टेक्नीशियन परीक्षित को शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग इस डायरिया ब्रेक को गंभीरता से ले रहा है और रैपिड रिस्पॉन्स टीम को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। टौणी देवी ब्लॉक की 12 पंचायतों के 27 गांवों में डायरिया के मरीज पाए गए हैं। बारी पंचायत के झनिक्कर, बारी मंदिर, बग्गी, चाहड़, छत्रैहल, महाड़े, टपरे पंचायत के टपरे, दरकोटी, गवारडू पंचायत के लोहाखर, गवारडू, ऊटपुर पंचायत, नाड़सी पंचायत के स्वाहल, चारियां दी धार पंचायत, पौहंज पंचायत, पटनौण पंचायत के धार, ऊहल पंचायत के ननौट, भंभलोह, दरोगण पति कोट पंचायत के ठाना दरोगण, लग कडय़ार पंचायत के लगदेवी तथा सकांदर पंचायत के सकांदर, बसंतपुर, घलौट, अंबी, सिसवा और ढांगू गांवों में उल्टी दस्त के मरीज ज्यादा पाए गए हैं। वहीं जल शक्ति विभाग ऊहल उपमंडल के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा लिए गए पानी के सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम तक मिल जाएगी। सभी टैंकों की सफाई करवा दी गई है और ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। उधर, सीएमओ आरके अग्निहोत्री के मुताबिक टौणीदेवी सिविल अस्पताल में करीब 300 लोग उपचार के लिए पहुंचे हैं। 10 लोग अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की 26 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर दवाइयां बांट रही हैं। जल शक्ति विभाग को एहतियात बरतने और ब्लीचिंग पाउडर डालने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App