फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया खुद का यूपीआई

By: Mar 5th, 2024 12:06 am

नई दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई सर्विस लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस शुरुआत में एंड्रोयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी और इसका इस्तेमाल ऑनलाइनल और ऑफलाइन पेमेंट के लिए किया जा सकता है। वहीं अब ग्राहक अब सीधे फ्लिपकार्ट ऐप से बिलों का भुगतान और फंड ट्रॉसफर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट यूपीआई अन्य पॉपुलर थर्ड-पार्टी यूपीआई ऐप्स से प्रतिस्पर्धा करेगा।

फ्लिपकार्ट इंडिया के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने एक्स पर फ्लिपकार्ट के अपने यूपीआई हैंडल के लॉन्च की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App