छन्नी बेली में कच्ची शराब की बाढ़

By: Mar 24th, 2024 12:57 am

आबकारी एवं कराधान टीम, प्रदेश पुलिस और पंजाब आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई से शराब माफिया में हडक़ंप

कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग हिमाचल व पंजाब की टीमें व हिमाचल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 54200 लीटर कच्ची शराब बरामद नष्ट की। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में हडक़ंप मच गया। आबकारी विभाग की कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ की गई इस छापेमारी को अब तक कि बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आबकारी एंव कराधान व पुलिस टीम ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते डमटाल सर्किल के तहत छन्नी बेली क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान टीम, हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब आबकारी टीम द्वारा एक संयुक्त छापेमारी की गई।

इंदौरा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत डमटाल सर्किल के छन्नी बेली क्षेत्रों में लगभग 54200 लीटर कच्ची शराब लाहन से भरे कई ड्रम, कंटेनर व अन्य सामग्री नष्ट कर दी। यह छापेमारी सुबह की गई। इस कार्रवाई में नष्ट की गई कच्ची शराब की कीमत लगभग 54 लाख 20 हजार आंकी गई है। इस कार्रवाई में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में की कार्रवाई में विभाग के एसीएसटीई आबकारी संजीव जसवाल, एसीएसटीई जवाली सर्किल बलदेव ठाकुर, एएसटीईओ ई एंड ओ डब्ल्यू विशाल ठाकुर, एसटीईओ राकेश ठाकुर एमपीबी तोक्की, एएसटीईओ दिनेश शर्मा नूरपुर सर्किल, एएसटीईओ अरुण कपूर डमटाल सर्किल, डमटाल पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम का नेतृत्व एसआई देवराज और पंजाब एक्साइज टीम ईओ सुखबीर सिंह होशियारपुर और ईओ नरेंद्र कौर वालिया पठानकोट आदि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App