फ्लाइंग टीम ने स्कूल में दी दबिश

By: Mar 12th, 2024 12:11 am

दुर्गम स्कूल शाक्टी में आठवीं की परीक्षा के दौरान निरीक्षण

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आजकल परीक्षाओं का दौर चला हुआ है। जिसमें निरीक्षण के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें परीक्षा केन्द्रों में जाकर औचक निरीक्षण कर रही है। इसी दौर में सैंज खंड की फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का निरीक्षण करने के लिए कुल्लू जिला के सबसे दुर्गम राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाक्टी पहुंची।

जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय, सिहण के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान व उनके साथ राजकीय माध्यमिक पाठशाला, दुशाहड़ के अध्यापिका अंजू बाला ने 18 किलोमीटर पैदल चलकर परीक्षा केंद्र शाक्टी का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि इससे पहले इन्होंने रैला, भूप, ब्रेहिण, शैंशर, सैंज, रुआड़ आदि स्कूलों में भी निरीक्षण किया है। लेकिन इनका कहना है कि शाक्टी स्कूल का निरीक्षण इन्हें हमेशा याद रहेगा। क्योंकि यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि कुछ महीने पहले जो बाढ़ से यहां का रास्ता बहुत ही क्षतिग्रस्त हुआ है। लेकिन इस टीम के जज्बे को सलाम है, जो इतना दूर पैदल सफर कर निरीक्षण करने पहुंची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App