वन विभाग ने कब्जे में ली देवदार की लकड़ी

By: Mar 27th, 2024 12:17 am

सनवाल के चचूल जंगल में लावारिस हालत में पड़ी ठेलियों को महकमे ने किया बरामद, जांच-पड़ताल में जुटी टीम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल जंगल में वन विभाग ने लावारिस हालत में पड़े देवदार लकड़ी की ठेलियां बरामद की हैं। वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। वन विभाग की टीम मौके पर जांच पड़ताल के कार्य में जुटी हुई है। दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते वन विभाग की टीम के देर शाम तक वापस लौटने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को ग्रामीण के हवाले से सूचना मिली कि चचूल जंगल में देवदार की लकड़ी पड़ी हुई है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए वनमंडलाधिकारी चुराह सुशील गुलेरिया ने वन खंड अधिकारी कैलाश चंद्र व वनरक्षक संत राम की टीम को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए।

इस निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने चचूल जंगल में पहुंचकर लावारिस हालत में पड़ी लकड़़ी को कब्जे में लेने के साथ ही जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आरंभिक जांच में पाया गया है कि चचूल जंगल में बर्फबारी के कारण गिरे पेडों के कटान का लाट लगने वाला है। वन विभाग की ओर से बर्फबारी से गिरे पेड़ों की सूची बनाकर आगामी कार्रवाई हेतु भेजी जा चुकी है। मगर इसी बीच देवदार के गिरे पेड़ों की लकड़ी के चोरी का सिलसिला आरंभ हो गया है। सूत्रों की मानें तो बर्फबारी से गिरे देवदार के पेड़ों की लकड़ी को काटने वालों की तलाश की जा रही है। जांच में फिलहाल अवैध कटान जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। वन विभाग गहनता से जांच पड़ताल का कार्य कर रहा है। उधर, वनमंडलाधिकारी चुराह एट सलूणी सुशील गुलेरिया ने बताया कि चचूल जंगल में देवदार लकड़ी के नग पडे ़होने की सूचना के बाद टीम मौके पर भेजी गई है। इस टीम की ओर सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App