किसानों का समूह बनाया, 36 कनाल जमीन तर

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

आईडीपी से मदनपुर में खड्ड से पानी उठाकर किसानों को सिंचाई सुविधा करवाई मुहैया
नगर संवाददाता-ऊना
एकीकृत विकास परियोजना (आईडीपी) द्वारा कुटलैहड़ विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मदनपुर में खडड से पानी उठाकर किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाई गई है। जिला ऊना में यह पहला प्रोजेक्ट है। जिसमें आईडीपी द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से 9.31 लाख रुपए से सिंचाई सुविधा के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है। मदनपुर खडड से पानी को संपवैल में एकत्रित किया गया है। जहां से पानी उठाकर सेंकेंडरी टैंक में पहुंचाया गया है। सेकेंडरी टैंक से पानी किसानों के खेत सिंचित हो रहे है। इस प्रोजेक्ट के तहत विभाग द्वारा पांच किसानों को जोडक़र वनखंडी जल उपभोक्ता समूह बनाया गया है। जिनकी कुल 36 कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा मिल रही है। उक्त प्रोजेक्ट को देखने के लिए जिला सहित प्रदेश भर से पंचायत प्रतिनिध मदनपुर गांव में पहुंच रहे है।

मदनपुर-लमलैहड़ी सडक़ मार्ग पर गांव का कुछ हिस्सा सिंचाई सुविधा से महरुम था। गुरचरण सिंह, ग्राम पंचायत मदनपुर के प्रधान बोले किसानों की भूमि को सिंचाई योग्य बनाने के लिए मदनपुर गांव में आईडीपी विभाग के माध्यम से सिंचाई प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है। जिसमें पांच किसानों को जोड़ा गया है। संदीप कोहली, जिला परियोजना अधिकारी बोले विश्व बैंक की मदद से एकीकृत विकास परियोजना ग्राम पंचायत मदनुपर में किसानों के समूह को जोडक़र सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। गांव में 9,31,919 रुपए की सिंचाई स्कीम स्थापित की गई है। जिसमें खडड में संपवैल बनाकर पानी स्टोर किया,जहां से पानी उठाकर खेतों तक पहुंचाया है। जिला के अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App