जडेजा से आगे निकले गायकवाड़, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टी20 करियर के लिहाज से पिछले कुछ दिन काफी अच्छे रहे हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद गायकवाड़ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड बातचीत करते हुए नजर आते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई में मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 38.70 के औसत से 1858 रन बनाए हैं। 53 पारियों में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 174 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 25.97 के औसत से 1818 रन बनाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App