चंबा कालेज के एनुअल फंक्शन में गिद्दा-नाटी की धूम

By: Mar 24th, 2024 12:58 am

उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, मेजर एससी नैयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भाग-दो शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। इसके बाद मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करने की रस्म अदा की। समारोह के दौरान छात्रों न अर्थशास्त्री नृत्य, पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी, देवी स्तुति और नुआला आदि पर बेहतरीन प्रस्तुतियोंं से खूब समां बांधा। समारोह के दौरान राजकीय महाविद्यालय चंबा की ओर से पहली बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से विशिष्ट अतिथि मेजर एससी नैयर को सम्मानित किया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कालेज के यह जो तीन वर्ष है यह आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष है। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको एक योजना बनानी चाहिए और उसे पर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया और मोबाइल क्रांति से नई पीढी अपने मार्ग से भटक रही है। हमें इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल बडी सोच समझकर करना चाहिए।

उन्होंने साथ ही समस्त कालेज छात्रों से अपना वोटर कार्ड बनाने और आगामी चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया। इससे पहले राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यातिथि व विशेषातिथियों को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया। तदोपरांत उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म भी की। समारोह में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, सेवानिवृत्त प्राचार्य विपिन राठौर, सेवानिवृत्त प्रो. वाईएस मरवाह, सेवानिवृत्त डा. लेखराज, प्रो. रघुवीर, डा. उपेंद्र गुप्ता, प्रो. सोहन खान, पीटीए अध्यक्ष जसवंत सिंह, तकनीकी सलाहकार भास्कर सहगल, ओएसडी उमाकांत आनंद के अलावा महाविद्यालय का समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App