घुमारवी-झंडूता-नयनादेवी को गिफ्ट आज, आज करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री CM

By: Mar 16th, 2024 12:15 am

घुमारवीं के पुराना बस अड्डा में होंगी विशाल जनसभाएं

कार्यालय संवाद्दाता-बिलासपुर
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जिला बिलासपुर के अंतर्गत झंडूता विधानसभा और घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का शनिवार को दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री झंडूता और घुमारवीं क्षेत्र की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर एम्स बिलासपुर के हैलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत गोबिंदसागर झील पर बने बागछाल पुल का उदघाटन करेंगे। झंडूता क्षेत्र की जनता का करीब दशक बाद यह इंतजार पूरा होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री पंजपीरी-कुटैहला-बागछाल लिंक रोड का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजकर 10 मिनटर पर झंडूता विस क्षेत्र के तहत कलोल पंचायत के लग्ग में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद पॉलीटेक्रीक कॉलेज कॉलेज भवन कलोल, सब तहसील भवन कलोल, पीएचसी ऋषिकेश, कृषि विज्ञान केंद्र भवन बरठीं, जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना गेहड़वीं से कैहरवीं का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा लिंक रोड़ बुहाड़ से मल्होट, ढोलग-चकनाड़ से गाह, बरोहा से कोहिना, जड्डू से बडग़ांव गल्लू, मरोत्तन से धनी, भल्लू से बलघाड़ का शिलान्यास करेंगे। बागछाल-कलोल सडक़ सुधारीकरण सडक़ का भूमि पूजन, बलड़ा सुन्हाणी सडक़ अपग्रेडेशन, बकैण, री रड़ोह सडक़ का शिलान्यास करेंगे। उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झंडूता कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने कहा कि क्षेत्र को मुख्यमंत्री करोड़ों की सौगात देंगे। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत मुख्यमंत्री स्वारघाट-श्री नयनादेवी जी-भाखड़ा-खरकड़ी रोड़, गलवा से ग्वालथाई रोड़, बैहल से स्वाहण वाया लखाला से बैहल, बनेर जकातखाना, टोबा-ग्वालथाई से धरोट सडक़ का शिलान्यास करेंगे। कलोल के लग में विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत उप न्यायवादी भवन, लदरौर जाहू रोड़ वाया हटवाड़ का विस्तारीकरण, मोहड़ा-सुनाली-गालियां शुक्र खड्ड घुमारवीं से टिक्कर सिल्ह वाया मरहोल-सोई रोपड़ी, पंगवाड़ा-तलाई-मोहम्मद कोली बस्ती-टकरेहड़ा-सलौं-मंडल खिल रोड़ का उदघाटन। तरघेल से लदररौर, गाहर से केट, सुंबारी से भपराल लोअर, हड़सर-घुमारवीं-सुन्हाणी से तुंगड़ी रोड़, हटवाड़ में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे। नाबार्ड के तहत लिंक रोड़ ढिंगु से सुकड़ी, घुमारवीं में स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर, 33केवीए सब स्टेशन बम्म, 132केवीए सब-स्टेशन घुमारवीं। मुख्यमंत्री घुमारवीं के पुराना बस अड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही सदर क्षेत्र के तहत दली से बंदलामियां रोड़, धारटटोह-द्रोबड़ सरयान घटटी रोड़, पंचायत घर हरोड़ा से बौहट कसोल रोड़, कुठेड़ा से बैरी ब्राहमणा का शिलान्यास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App