गगल एयरपोर्ट के विस्तार से पहले बसाए सरकार

By: Mar 11th, 2024 12:17 am

संघर्ष समिति ने की एक दिन की भूख हड़ताल, विधायक पवन काजल ने जूस पिलाकर खत्म करवाया संघर्ष

नगर संवाददाता- गगल
गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में रविवार को एक फिर हवाई अड्डा विस्तारीकरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना की अध्यक्षता में गगल बाजार में एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की । समिति के पदाधिकारियों के ग्रामीणों के साथ मिलकर एक दिन की भूख-हडताल पर बैठे । इस भूख हडताल में संघर्ष समिति के साथ हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास सभा और चौधरी फाउंडेशन भी इस भूख हडताल में साथ रही। इस भूख हडताल में उपस्थित सभी लोगों ने एक ही स्वर में कहा कि पहले तो गगल हवाई अड्डे का विस्तारीकरण हमें मंजूर नहीं है। हवाई अड्डा विस्तारीकरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना ने कहा कि अगर फिर भी सरकार को एयरपोर्ट का विस्तार करना ही है, तो पहले विस्थापन का दंश झेलने वाले लोगों कहां पर बसाया जाएगा और विस्थापित होने वाले लोगों को किस फेक्टर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगाए यह स्पष्ट करें सरकार।

इस भूख.हडताल में संघर्ष समिति के पदाधिकारी की सभाओं के लोग और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बाद दोपहर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल ने स्वयं गगल बाजार में आकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को जूस पिला कर यह भूख हड़ताल खत्म करवाई। इस अवसर पर विधायक पवन काजल ने कहा कि वह विधानसभा में भी इसका विरोध कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इनको पूछने कौन आता । विधायक पवन काजल ने कहा कि वह हमेशा इनके साथ खड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App