दादी मां के नुस्खे

By: Mar 23rd, 2024 12:15 am

* मुंह की बदबू को दूर करने के लिए दालचीनी का एक टुकड़ा मुंह में रखने से फायदा होता है।
* गर्म पानी के साथ खजूर लेने से कफ की समस्या दूर होती है।
* सुबह खाली पेट अखरोट की 2-3 गिरियां निकाल कर खाने से घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है।
* पतली छाछ में चुटकी भर सोडा मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।
* खांसी में करोंदे के पत्ते शहद में मिलाकर खाने से लाभ होता है।
* पीपल के फल को कूटकर, छानकर शहद के साथ खाने से भी खांसी दूर हो जाती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App