पालमपुर में ‘गुड़ नालों इश्क मीठा’

By: Mar 27th, 2024 12:16 am

होली महोत्सव अंतिम संध्या में हिमाचली लोक कलाकारों-बालीवुड गायकों ने खूब रंग जमाया

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पालमपुर
राज्य स्तरीय होली मेला पालमपुर की अंतिम संध्या के दौरान हिमाचली लोक कलाकारों तथा बालीवुड गायकों ने खूब रंग जमाया। आखिरी संध्या यादगार बनकर रह गई। इस संध्या में कलाकारों ने दर्शकों को ही नहीं नचाया, बल्कि मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। पाश्र्व गायक एवं इंडियन आइडल अनुज शर्मा ने अपनी दमदार आवाज में नगमे छेड़ कर धूम मचा दी। इनके साथ ही मुख्य कलाकारों गौरव कौंडल, संजीव दीक्षित व पायल ठाकुर ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही लूटी। होली मेले के समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे।

पालमपुर की एसडीएम नेत्रा मेती ने मुख्यातिथि का शाल और टोपी भेंट कर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। पाश्र्व गायक अनुज शर्मा की खाई के पान बनारस वाला, ओ माही, एक मुंडा पंजाबी, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी इत्यादि प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में उपस्थित जनसमूह को नाचने पर मजबूर कर दिया। वाइस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल की लंबी जुदाई, भांगड़ा, दिल साडा चोरी हो गया, गुड़ नालो इश्क मीठा, कजरा मोहब्बत वाला प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही । इसी तरह हिमाचली प्रख्यात लोक गायक संजीव दीक्षित ने चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे, एहसान तेरे दिल का मारा है दोस्तों व ‘कणका पकियां’ इत्यादि अपने मशहूर पहाड़ी गीतों के बल पर खूब रंग जमाया। इस मौके युवा वर्ग खूब झूम-झूम कर नाचा। पायल ठाकुर में भीगा भीगा है समा, मेरा दिल ये पुकारे आजा, गुलाबी आंखें गीत पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। चौथी संध्या में फैशन शो भी लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। लोक गायक काकू राम ठाकुर भी पीछे नहीं रहे अपनी लुभावनी प्रस्तुतियों से लोगों को एक बार फिर से झूमने पर मजबूर दिया। मंच संचालक शालिका ठाकुर की भी भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App