बहडाला-रामपुर में सजा गुरमत समागम

By: Mar 16th, 2024 12:15 am

बाबा सरबजोत सिंह बेदी बोले, बच्चों को अपने साथ धार्मिक स्थानों पर जरुर लेकर जाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर साहिब गांव बहडाला व गुरुद्वारा बाबा गजन शाह गांव रामपुर में शुक्रवार को गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संत महापुरुषों, रागी जत्थों गुरु नानक देव के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी, संत बाबा दयानंद गदोरी वाले, बाबा दलबीर सिंह बडभागी, भाई बलविंदर सिंह, भाई गोपाल सिंह बालीवाल, भाई सुरजीत सिंह, भाई हरदीप सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह, भाई जरनैल सिंह, भाई गगनदीप सिंह व अन्य द्वारा कथा कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक देव के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को सही दिशा ज्ञान करवाना हर माता पिता का फर्ज है। बच्चों को सामजिक शिक्षा के साथ साथ धर्म की शिक्षा का ज्ञान करवाना अत्ति आवश्यक है।

हमारे बुजुर्ग बच्चे के जन्म से ही धर्म के संस्कार देते थे। जिसमें परिवार की बड़े बुजुर्गों का विशेष योगदान होता था, लेकिन आज कल के युग में किसी पास बच्चों के साथ गुजारने के लिए वक्त नहीं है। यही एक बड़ा कारण है कि बच्चे परिवारिक रिश्तों की अहमियत को नहीं पहचानते और धर्म से दूर होते जा रहें है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा, मंदिर और धार्मिक अस्थान हमारे धार्मिक शिक्षा के मंदिर होते हैं। यहां हमें धर्म की शिक्षा मिलती है। इस लिए हमें अपने बच्चों को अपने साथ धार्मिक आस्थानों पर जरुर लेकर आना चाहिए। ताकि उनको धर्म के महत्व के बारे में ज्ञान हो सके। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा सरबजोत सिंह बेदी व अन्य संत महापुरुषों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बाबा अजीत सिंह देहलां, बाबा सुरिंदर सिंह, बाबा त्रिलोक सिंह, बाबा राम किशन सिंह, बाबा गुरबक्श सिंह, बलविंदर सिंह, गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला, बिक्रम सिंह, तारा सिंह, हरमिंदर सिंह, सुखवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, जोगमान सिंह, अजैब सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App