नाहन में 30 बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट ने लगाया नि:शुल्क शिविर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में विश्व क्लबफुट दिवस पर क्लबफुट शूज के माध्यम से 30 बच्चों को नि:शुल्क उपचार दिया गया। अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लबफुट की ओर से बच्चों के उपचार के लिए यह नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सांगल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नवीन गुप्ता मौजूद रहे। गौर हो कि भारत सरकार अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से विसंगतियों के साथ पैदा होने वाले बच्चों को मुफ्त इलाज दे रही है। क्लबफुट एक ऐसा ही जन्म दोष है जिससे जन्म से बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। अनुष्का फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो क्लबफुट की समस्या के उपचार के लिए कार्य कर रहा है।

यह संगठन 4.5 सालों तक मुफ्त सहायता प्रदान करता है जब तक बच्चे के पंजे पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते। अनुष्का फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में क्लबफुट पर कार्य कर रही है। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नवीन गुप्ता ने ऐसे बच्चों का प्रॉपर चेकअप किया। इसके बाद उनके उपचार के लिए क्लबफुट शूज और ब्रेस प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीआईसी इंचार्ज सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लबफुट 31 मार्च तक विश्व क्लबफुट दिवस पर लोगों को जागरूक करने पर कार्य करेगी, ताकि कोई भी बच्चा क्लबफुट के कारण अक्षम न रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App