Himachal News: प्रदेश के पुलिस थानों में 18284 हथियार जमा, क्रिमिनल वारदातों में शामिल सात वैपन जब्त

By: Mar 25th, 2024 12:07 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, प्रदेश में लाइसेंस हथियारों को भी जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आचार संहिता लागू होने के पश्चात रविवार तक प्रदेश के पुलिस थानों में 18284 हथियार जमा किए गए हैं। प्रदेश में 100403 लाइसेंस वैपन है और इनमें 177 लोगों को वैपन रखने की छूट दी गई है। बाकी बचे 100226 लाइसेंस वैपन में से अब तक 18284 लाइसेंस वैन पुलिस थानों में जमा किए हैं और अभी 78652 वैपन जमा किए जाने हैं। प्रदेशभर में 21.5 प्रतिशत लाइसेंस वैपन जमा किए हैं। हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा क्रिमिनल वारदातों में शामिल चंबा में दो और हमीरपुर जिला में पांच कुल सात वैपन जब्त किए हैं। इसके अलावा ऊना जिला में एक लाइसेंस हथियार का लाइसेंस कैंसिल किया है। हिमाचल प्रदेश में पहली जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।

कार्यकारी पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी लाइसेंस वैपन को जमा करवाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आम जनता से अनुरोध है कि अपने लाइसेंस वैपन को अपने नजदीकी पुलिस थाना में शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अचार संहिता के उल्लंघन से संबधित शिकायतों को 112 आपातकालिन सहायता नंबर व पुलिस विभाग की वेबसाइट पर सांझा करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App