नलवाड़ी मेले में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा ने जीता दिल

By: Mar 23rd, 2024 12:53 am

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने मचाई धमाल

सिटी रिपोर्टर-बिलासपुर
बिलासपुर के लुहनु मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइंस के नाम रही। पुलिस आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने एक से बढकऱ एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया। इसके अलावा लमन बैंडए लोक गायक हेमंत शर्मा, गायिका गीता भारद्वाज व लोक गायक किशन वर्मा ने भी हिमाचली गीतों व नाटियों की ऐसी झड़ी लगाई कि पंडाल में बैठे दर्शक झूम उठे।हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा ने मंच संभालते ही देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल सोने की चिडिय़ा की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने जय रघुवंशीए हुड़.हुड़ दबंगए छइयां छइयांए तेरे नैन, छाप तिलक सब छीनी र, दो लब्जों कीए अपनी तो जैसे तैसे व हवन करेंगे सहित कई अन्य गीत प्रस्तुत किए। वहींए लमन बैंड के अभिषेक बिष्ट ने काली घगरी, रूत संगोरली होए शिव कैलाशों के वासी व माए नी मेरिए आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गायिका गीता भारद्वाज मैं बंदले री नार, बडिय़ां जो तुडक़ाए डब्बा टीन बजाना व इसां गराएं देया लंबड़ाए लोक गायक हेमंत शर्मा ने लाल तेरे होढडू, कने झूमका इंदा डालिए गाया। वहीं यह प्रोग्राम बहुत ज्यादा सफल रहा।

गृह सचिव ओंकार शर्मा रहे मुख्यातिथि
नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में गृह सचिव ओंकार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संध्या का आगाज किया। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीसी डॉ. निधि पटेलए पुलिस अधीक्षक विवेक चहल, एसडीएम अभिषेक गर्ग आईएएस एसी टू डीसी नरेंद्र अहलूवालियाए डीएसपी मदन धीमान, एसडीएम झंडूता योगराज धीमानए निदेशक मत्स्य विभाग विवेक चंदेल, जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद व एपीआरओ हेमंत नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आज पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर होंगे स्टार कलाकार
मेले की चौथी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर स्टार कलाकार होंगे। वह अपने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को झूमाएंगे। इसके अलावा इंडियन आयडल के रनरअप अनुज शर्माए हिमाचली जोड़ीए कपिल प्रिंसए सुनील कुमार, प्रिंस कपिलए अक्षय कुमार के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी
प्रस्तुति देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App