महामहिम राज्यपाल ने किया होली मेले का शुभारंभ

By: Mar 24th, 2024 12:57 am

निजी संवाददाता-सुजानपुर
राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शनिवार को सुजानपुर में आगाज हो गया। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे हिमाचल के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले का शुभारंभ किया। वह बतौर मुख्यातिथि मेले का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। पुरातन संस्कृति के अनुरूप सबसे पहले मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना की रस्म पूरी करने के बाद मेले के शुभारंभ को हरी झंडी मिली। दोपहर बार सुजानपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल किए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। राज्यपाल ने सुजानपुर के चौगान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का राष्ट्र स्तरीय होली आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डा. रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया तथा उन्हें उत्सव से संबंधित परंपराओं एवं प्रबंधों से अवगत करवाया। उत्सव के शुभारंभ के बाद शाम को राज्यपाल बिलासपुर रवाना हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App