हिस्टोरिकल अवेयरनेस वीक का आगाज

By: Mar 13th, 2024 12:15 am

रामपुर बुशहर कालेज में छात्रों ने लगाई पुरातात्विक सामग्री की प्रदर्शनी

स्टाफ रिपोर्टर—रामपुर बुशहर
गोविंद बल्लभ पंत राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर के इतिहास विभाग द्वारा मंगलवार को पांच दिवसीय हिस्टोरिकल अवेयरनेस वीक का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पंकज बसोतिया द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम दिवस पर महाविद्यालय के इतिहास में प्रथम बार पुरातात्विक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें लगभग 40 विद्यार्थियों द्वारा अपनी ग्रामीण व सांस्कृतिक इतिहास को दर्शाने वाली वस्तुएं प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रमुख रुप से शीघ्र बोध ग्रंथ, 1960 के दशक का कैमरा, मध्यकाल व आधुनिक युग के सिक्के एवं बर्तन, मध्यकाल के आभूषण इत्यादि प्रमुख थे।

इन पुरातत्विक वस्तुओं का काल 16वीं व 17वीं शताब्दी का माना जाता है। प्रदर्शनी के समन्वयक डा. विपन शर्मा व प्रोफ़ेसर किरन कुमारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को सभी वस्तुओं के काल एवं उपयोगिता की जानकारी दी। पुरातत्वविद विशेषज्ञ डा. विपन शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को राम दरबारी सिक्के, मध्यकालीन चांदी के आभूषण की जानकारी सांझा की गई। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा इतिहास विभाग के सभी विद्यार्थियों द्वारा शुरू की गई इस नई मुहीम की सराहना की। इस अवसर पर डा. विद्या बंधु नेगी, प्रो. राजेश नेगी, डा. जीवन मसोई, डा. गोपी चंद इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App