होला मोहल्ला…तीस हजार भक्तों ने चरणगंगा में किया स्नान

By: Mar 19th, 2024 12:57 am

डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में देश-विदेश से पहुंचे भक्तों ने भरी हाजिरी, टैक्सी स्टैंड से आगे गाडिय़ों पर लगाई रोक
स्टाफ रिपोर्टर-अंब
उतर भारत के विख्यात होली मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओ का पहुंचना जारी है। सोमवार को करीब 30 हज़ार श्रद्धालुओ ने चरण गंगा में स्नान करने के बाद डेरा बाबा बड़भाग सिंह, बेरी साहिब, मंजी साहिब में शीश निभाकर मन्नते मांगी।श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या को देख पुलिस चौकस हो गई है। टैक्सी स्टैंड के आगे बिना परमिशन से किसी भी छोटे बड़े वाहन पर पूरी तरह रोकथाम लगा दी गई है।श्रद्धालुओ की चौतरफा भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को डीसी ऊना ने भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था ब मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों के साथ भी बैठक कर मेले की व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मेले में सौ से अधिक सफाई कर्मचारी लगा रखे है। मेला अतिरिक्त अधिकारी एवं एसडीएम अंब विवेक महाजन ने बताया की होली मेला शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है।

चैक डैम में डूबा तरनतान का श्रद्धालु, मौत
अंब। धार्मिक स्थल मैड़ी में 50 वर्षीय एक श्रद्धालु की चेक डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बूटा सिंह पुत्र दविंद्र सिंह निवासी भारोबाल तहसील खंडूर साहिब जिला तरनतारन हाल निवासी बाबेआं बाबा मोहल्ला खंडूर साहिब पंजाब के रूप में हुई है। मृतक की पहचान उसके साथ आए बेटे ने की है। बूटा सिंह बेटे प्रभदीप सिंह के साथ होला मोहल्ला मेले के दौरान डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में दर्शन के लिए आया हुआ था। सोमवार सुबह वह मैड़ी में पंचायत घर के समीप ही चेक डैम की तरफ गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसल जाने की वजह से वह चैकडेम में गिर गयासहायक मेला अधिकारी एवं डीएसपी अंब डा. वसुधा सूद ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App