किन्नौर के सांगला में होली महोत्सव की धूम

By: Mar 27th, 2024 12:16 am

जिलाधीश अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, लोगों में उत्साह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
जिला किनौर के पर्यटन स्थल सांगला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय होली महोत्सव का समापन हुआ। समारोह में जिलाधीश डा. अमित कुमार शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान उपायुक्त किन्नौर ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि हिमाचल में ऐतिहासिक मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक है और इनके माध्यम से भाइचारे और सामाजिक सौहार्द का माहौल उत्पन्न होता है तथा पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

जिलाधीश ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के युग में देव संस्कृति से जुड़े रहे तथा अपनी प्राचीन संस्कृति पर गर्व महसूस करें। उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिक युग में अवसाद से बचने के लिए देव संस्कृति एक उपयुक्त माध्यम है। इस दौरान जिलाधीश ने स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों के साथ होली खेली और पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर नाटी भी डाली। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धीरू ठाकुर, एसडीएम कल्पा डा. शशांक गुप्ता, एसडीएम भावानगर विमला वर्मा, होली मेला कमेटी के प्रधान सुंदर कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान देवसंकी, उपप्रधान लोकेश कुमार, व्यापार मंडल एवं होटल संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बता दें कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले सांगला होली पर्व को इस बार जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा प्रदान किया गया। इस वर्ष इस उत्सव में भाग लेने के लिए कई हजारों को संख्या में देश व विदेश से पर्यटक सांगला पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App