होली मेला स्टार नाइट… गायक विक्की चौहान ने लूटी महफिल

By: Mar 28th, 2024 12:15 am

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने किया पांवटा साहिब मेले की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन, विक्की के तरानों पर नाचने को मजबूर हुए दर्शक

कार्यालय ंसंवाददाता पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान ने अपनी सुरीली आवाज के तराने बिखेर कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। नगर परिषद के खेल मैदान में आयोजित इस संध्या का शुभारंभ एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा और एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ईओ नगर परिषद पांवटा गुंजित सिंह चीमा व अध्यक्ष नगर परिषद निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने पार्षदों के साथ मिलकर मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि मेला विविधताओं का एक सम्मेलन है। समाज की वह बातें जो एक-दूसरे तक नहीं पहुंच पाती मेला उन्हें पहुंचाने का कार्य करता है।

इस कार्यक्रम में स्टार कलाकार विक्की चौहान ने खूब समां बांधा। विक्की चौहान ने जहां अपनी एलबम भाई जी बात है ऐसी के गानों से युवाओं को आनंदित किया, वहीं बाजार में धूम मचा रही सही पकड़े हैं एलबम के भी कई तराने गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया। करीब नौ बजे स्टेज पर पहुंचे विक्की चौहान ने अपने कार्यक्रम का आगाज 20 लाख से अधिक व्यूअरशिप मिल चुकी सही पकड़े हैं एलबम के टाइटल गीत को गाकर किया। इस गीत पर बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी नाचने लगे। उसके बाद मनीरामा, पैदल नईयो हांडणे सेवति, लाणा मारुति दा फेरा, बांठणिये मेरे जिओ दे रोए बसे चमचमादे ओ, भाई री सालिए तू, तेरे कानो रे झूमके, चूड़ी लाणी रा हियो रे, छेडू सोजो ली गुरखिए ऐसी मुजरे, कुल्लू मनाली लागा मेला, भाई जी बात है ऐसी, पहाड़ी बंदे बड़े मस्त होंदे, ताउं साथी म्हारे सेल्फी खिचांवणी, डाली झूमो झूमो रे डालिये, मेरे जाणा चुरपुरा, सूबा डालिये सहित कई फिल्मी गीत भी गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इससे पूर्व अभियजा बैंड द्वारा भी सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसे वहां मौजूद दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस दौरान दूसरे जिलों से आए कलाकारों ने भी अपना जादू बिखेरा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App