Honda ने लांच किया स्मार्ट वर्कशॉप ऐप, सर्विस के बारे में मिलेगी रियल टाइम जानकारी

By: Mar 21st, 2024 4:29 pm

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ‘स्मार्ट वर्कशॉप’ मोबाइल ऐप के लांच की घोषणा की है, जिसे उपभोक्ताओं को वाहन की सर्विस के बारे में रियल टाईम जानकारी उपलब्ध कराया जा सकेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह ऐप उपभोक्ताओं को सुविधाजनक एवं पारदर्शी सेवाएं उपलबध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। ऐप के माध्यम से उपभोक्ता सिंगल एसएमएस लिंक के माध्यम से अपने वाहन की सर्विस की हर अवस्था को ट्रैक कर सकेंगे।

सर्विस सेंटरों में उपभोक्ता का वाहन कई चरणों -व्हीकल इन-व्हीकल रिपेयर- व्हीकल आउट- से होकर गुज़रता है। वाहन की सर्विस का हर चरण पूरा होने पर अब उपभोक्ता को एसएमएस के ज़रिए भेजे गए लिंक के माध्यम से प्रक्रिया पूरी होने का नोटिफिकेशन मिलेगा, इससे वे अपने वाहन के बारे में रियल-टाईम जानकारी पा सकेंगे। एचएमएसआई अगले साल के अंत तक, स्मार्ट वर्कशॉप मोबाइल ऐप को चरणबद्ध तरीके से देश भर में अपने सभी ऑथोराइज़्ड मेन डीलर सर्विस सेंटरों में विस्तारित करेगी। मुख्य शहरों जैसे हैदराबाद, जयपुर, पुणे और मुंबई में यह काम पहले से शुरू हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App