Hp News: नालागढ़ में सजने लगा मैदान, हरदीप बावा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए भरी हुंकार

By: Mar 25th, 2024 12:06 am

कार्यकर्ताओं की बैठक में केएल ठाकु र पर जमकर बोला हमला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बीबीएन

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा ने उपचुनाव की आहट के बीच नालागढ़ से चुनाव लडऩे के लिए हुंकार भर दी है, हरदीप बावा ने कहा कि केएल ठाकुर को जनता ने रिकार्ड मतों से जीता कर पांच साल के लिए विधानसभा में भेजा था, लेकिन ठाकुर ने अपने स्वार्थ के लिए जनता के दिए सम्मान की रत्ती भर भी लाज नही रखी और जनता को दोबारा चुनावों में झोंक दिया। हरदीप बावा ने नालागढ़ हल्के से कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता केएल ठाकुर को माफ नहीं करेगी और इस धोखे का करारा जबाब देगी। गत विस चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हरदीप बावा ने जहां केएल ठाकुर के विधायक पद से इस्तीफा देने व भाजपा में एंट्री को लेकर जमकर हमला बोला, वहीं प्रदेश सरकार में काम न होने की दलीलों पर भी केएल ठाकुर पर पलटवार किया।

केएल ठाकुर बोले, कांग्रेस सरकार ने की उपेक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नालागढ़

विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद केएल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता हरदीप बावा मुझ पर व मेरे परिवार पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांके। उन्होंने कहा कि नालागढ़ की जनता भलीभांति जानती है कि अवैध खनन व वसूली का धंधा किसका है, जनता ऐसे लोगों को दो बार करारी हार का स्वाद चखा चुकी है और आगे भी जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नालागढ़ हलके के साथ अब तक के कार्यकाल में सौतेला व्यवहार ही किया। नालागढ़ में विकास कार्य के नाम पर स्कूलों, कालेजों व कार्यालयों को डी-नोटिफाई कर दिया गया। भाजपा नेता केएल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा से आहत होकर ही जनहित व इलाके के हित में भाजपा ज्वाइन की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App