कठन्ना में बीच राह हांफी एचआरटीसी बस

By: Mar 27th, 2024 12:10 am

चंबा-घरमानी रूट की बस में सवार 70 लोगों ने पैदल और टैक्सी में पकड़ी घर की राह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा-डिपो की चंबा- घरमानी रूट की बस के मंगलवार सवेरे बीच राह में हांफ जाने से सवारियों को काफी मुश्किलें पेश आई। बस के खराब होने के चलते लोगों को पैदल या टैक्सी वाहनों के जरिए महंगे खर्च पर जिला मुख्यालय की राह पकडऩी पड़ी। जानकारी के अनुसार मंगलवार सवेेरे घरमानी से चंबा की ओर आ रही परिवहन निगम की बस के कठन्ना के पास बीच राह में तकनीकी खराब आने से पहिये थम गए। इस दौरान बस में करीब 70 लोग सवार थे। बस के चालक व परिचालक ने तकनीकी खराबी को दुरूस्त करने के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। लंबे इंतजार के बाद भी बस के ठीक न होने पर लोगों ने पैदल या टैक्सी वाहनों में सवार होकर गंतव्य की राह पकडी। घरमानी रूट पर आए दिन बस के खराब होने से पेश आ रही दिक्कतों के चलते लोगों में परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

बस में सवार हरीश, अंबिका, दलीप, रजनी, विपन, तिलक, किशोरी लाल, मान सिंह, कैलाश, पुष्पा देवी और सरला देवी ने बताया कि पूरा किराया देने के बाद भी इन्हें आगे का सफर निजी टैक्सी में करना पड़ा। उन्होंने आरएम चंबा से मांग की है कि इस रूट पर नई बस भेजी जाए ताकि लोगों को परेशानीयों का सामना का सामना न करना पड़े। उधर,ग्राम पंचायत बैली के प्रधान कमल कुमार ने बताया कि चंबा-घरमाणी रूट पर पिछले कई दिनों से निगम की खराब बसें भेजी जा रही है। इससे सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर आएम चंबा को कई बार अवगत भी करवाया गया। इसके बावजूद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है इसके चलते हर रोज तीन पंचायतों के लोगों को निगम की खराब बसों में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसी रूट पर पिछले कई दिनों से परिवहन निगम की एक ओर बस खराब खड़ी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App