कोर्ट का आदेश न माना, तो जेल भेज देंगे, दिल्ली हाई कोर्ट की स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को सख्त चेतावनी

By: Mar 23rd, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को सख्त फटकार लगाई। कोर्ट ने दोनों को चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि यदि अवैध पैथोलॉजी लैब्स पर लगाम से संबंधित कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की डिवीजन बेंच ने सौरभ भारद्वाज को इस बात के लिए भी चेतावनी दी कि आप सरकार और स्वास्थ्य सचिव या केंद्र सरकार से झगड़े के बीच कोर्ट का इस्तेमाल मोहरे के रूप में न किया जाए।

कोर्ट ने कहा कि मंत्री और हैल्थ सेक्रेटरी एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर उसके आदेशों का उल्लंघन जारी रहा, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न करें नहीं तो आप दोनों जेल जाएंगे। यदि आम आदमी का फायदा होता है, तो हमें आप दोनों को जेल भेजने में कोई संकोच नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि दोनों भारद्वाज और कुमार सरकारी सेवक हैं जो अपना इगो नहीं छोड़ सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बेजोन कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करे हुए कोर्ट ने दोनों को जमकर फटकार लगाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App