बद्दी में गाड़ी से पकड़ी अवैध शराब

By: Mar 1st, 2024 12:45 am

बिल्लांवाली में बंद पड़ी कंपनी में खड़ी गाड़ी से बरामद की 17 पेटियां
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस को देर शाम साढ़े सात बजे गुप्त सूचना मिली कि बिल्लांवाली में बंद पड़ी कंपनी में एक गाड़ी में अवैध शराब पड़ी हुई है। पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देते हुए गाड़ी की तलाशी ली, जिसके अंदर देसी, अंग्रेजी और बीयर की 240 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में अजय कुमार पुत्र जगीर सिंह निवासी कालका पंचकूला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से 17 पेटी अवैध शराब की खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कीआबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मानपुरा में दस बोतलें की बरामद
बद्दी। पुलिस थाना मानपुरा के तहत पुलिस ने एक दुकान में दबिश देकर दस बोतलें देसी शराब की बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में अतुल शर्मा पुत्र राम शुक्ला निवासी वासोहिया डा. परसेडानाथ थाना हरगांव तहसील और जिला सीतापुर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है,जिसके तहत जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App