हाजीपुर-दसूहा में अवैध खनन जोरों पर, सरकार के दावे हवा में, सरेआम नदियों-खड्डों का सीना छलनी

By: Mar 20th, 2024 12:15 am

निजी संवाददाता—तलवाड़ा

आप सरकार अवैध खनन पर नकेल कसने के दावे और वादे कर रही है। लेकिन हलका मुकेरियां के ब्लाक हाजीपुर व हलका दसूहा के ब्लॉक तलवाड़ा में खनन माफिया दिन के उजाले व रात के अंधेरे में सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद स्थानीय लोगों ने यह उम्मीद की थी कि नई सरकार के आने से खनन पर रोक लगेगी, लेकिन करीब दो साल के कार्यकाल गुजरने के बावजूद भी हाजीपुर व तलवाड़ा क्षेत्रो में अवैध खनन पहले से अधिक बढ़ गया है। लंबे समय से क्षेत्र में खनन के खिलाफ संघर्ष कर रहे युवा नेता धरमिंदर सिंह ने कहा कि वह 2015 से क्षेत्र में खनन बंद करो, जमीन बचाओ संघर्ष समिति के तहत अपनी आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सत्तासीन सरकारों के कानों पर जू तक नहीं सरकी। धरमिंदर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार कथित माइनिंग कारोबार में सारी हदें पार कर चुकी है। ‘आप’ के स्थानीय नेता पिछली सरकारों के दौरान इलाके में खनन कारोबार के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे।

लेकिन आज सत्ता की गोद में बैठे वही लोग खनन माफिया से मिले हुए हैं। उन्होंने स्थानीय नेताओं पर खनन कारोबार में हिस्सेदारी लेने का आरोप लगाया। खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकाया जा रहा है। धरमिंदर सिंह ने कहा कि हाजीपुर क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि में 100 फीट से अधिक तक खुदाई की जा चुकी है। इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए विश्व बैंक की मदद से गहरे ट्यूबवेल लगाए गए थे, जिसे खनन माफिया दिन प्रतिदिन निगलता ही जा रहा हैं, सिंचाई सुविधाएं बंद होने के कगार पर हैं, जिसके कारण किसान अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो रहे हैं। धरमिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार कथित तौर पर खनन के खिलाफ बोलने वालों को कानूनी दांव-पेंच में फंसाकर लोगों के संघर्ष को दबाने का भी कोशिश करने का आरोप लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App