इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को समझाई वोट की अहमियत

By: Mar 19th, 2024 12:53 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व बारे जागरूक करने हेतू उपमंडल में स्वीप टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में युवाओं को जागरूक किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को अपना वोट बनाने के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि किस तरह नए मतदाता मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फॉर्म नंबर 6 भर कर अपना मत बना सकते हैं। डॉ रितेश, देवेंद्र रजनीश गौतम, दिनेश शर्मा ,प्रवीण शर्मा, नैना व दिनेश उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App