सात करोड़ से बने चायली-बियुंट रोड का उद्घाटन

By: Mar 13th, 2024 12:16 am

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी सौगात, बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिटी रिपोर्टर—शिमला
प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को सात करोड़ की लागत से निर्मित चायली-धारकुफर- बियुंट संपर्क सडक़ का उ्दघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर परिवहन सुविधा की शुरुआत भी की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी बियुट गांव तक बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आगे की सडक़ का निर्माण कार्य जारी है और शीघ्र ही इस सडक़ को कडेची गांव से होते हुए टभोग सडक़ से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चायली-धारकुफर-बियुंट संपर्क सडक़ का एक साल के भीतर मेटलिंग कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होनें कहा कि जब यह सडक़ पूर्ण हो जाएगी तो शिमला से देवीधार के लिए इस सडक़ के माध्यम से बहुत कम समय लगेगा। इस अवसर पर एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, एससी लोक निर्माण विभाग दीपक राज चौहान, बीडीओ टुटू अनमोल, बीसीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, नगर निगम बालूगंज वार्ड पार्षद दलीप थापा, पीसीसी सचिव जितेंद्र ठाकुर एवं मोहन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य लता वर्मा, बीसीसी सदस्य निधी ठाकुर, पार्टी के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायत नेरी की निवर्तमान प्रधान मंजूषा नरवाल व अन्य पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान फूलचंद ठाकुर एवम् देवेंद्र ठाकुर, सेवानिवृत कर्मचारी साफ के अध्यक्ष चमन ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, नेरी बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App