नैनाटिक्कर में छात्रों को स्वच्छ जीवनशैली पर बांटी जानकारी

By: Mar 19th, 2024 12:54 am

हिम प्रोडक्टिव सोसायटी ऑफ सोशल वेलफेयर जौणाजी ने स्वयंसेवकों के लिए लगाया जागरूकता शिविर
निजी संवाददाता-नैनाटिक्कर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एनएसटीसी द्वारा चलाई जा रही परियोजना हिम प्रोडक्टिव सोसायटी ऑफ सोशल वेलफेयर जौणाजी रोड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनाटिक्कर में छात्रा स्वयंसेवकों के लिए उनके जीवन से संबंधित मुद्दों, व्यक्तिगत स्वच्छता, समय के साथ होने वाले परिवर्तनों, जीवनशैली की विकल्पों की खोज तथा स्वच्छ जीवन शैली के विकल्पों के प्रति जागरूक करना इत्यादि विषयों पर दो दिवसीय अभिविन्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनाटिक्कर की 63 छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के प्रथम दिन प्री टेस्ट लिया गया व अतिथि वक्ता सुषमा शर्मा ने छात्राओं को समय के बसाथ होने वाले शारीरिक बदलाव व मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ छात्राओं में समय के साथ होने वाले शारीरिक बदलाव, मासिक धर्म, स्वच्छता व पौष्टिक आहार जैसे विषयों पर भी जानकारी दी गई तथा इन विषयों पर छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमें नौवीं कक्षा की छात्राओं स्नेहा ने प्रथम, सोनाक्षी ने द्वितीय व प्रियांशी ने क्रमश: तृतीय स्थान हासिल किया। शिविर के दूसरे दिन किशोरावस्था में पौष्टिक आहार व उम्र के साथ छात्राओं में होने वाले बदलाव व मासिक धर्म और स्वच्छता व सावधानियां विषय पर चेतन वर्मा द्वारा छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई व छात्राओं को मिथक व भ्रांतियों से बाहर निकलकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह वर्मा ने कहा कि इस तरह के जागरूकता शिविर स्कूलों में आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें जीवन संबंधी जानकारी भी हासिल होती रहे, ताकि वह भविष्य में आने वाली समस्याओं से निपटने में सक्षम बन सकें। समापन समय हिम प्रोडक्टिव सोसायटी सोलन द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App