दियार में मतदान करने के लिए किया प्रेरित

By: Mar 19th, 2024 12:55 am

ग्राम पंचायत दियार में स्वीप के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
ग्राम पंचायत दियार में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम) के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई की अधिकारी वीना शर्मा ने की। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को नशे जैसी कुरीति से बचाने के लिए परिजनों को सर्तक रहने का आवहन किया। हब की जिला समन्वयक शिवानी सूद ने ग्रामीण महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया।

जबकि जिला परियोजना सहायक पोषण अभियान प्रियंका राजपूत ने उचित पोषण आहार व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की डीईओ मोनिका नेगी सशक्त महिला के महत्व को बताया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के सोशल वर्कर राजकुमार ने बाल-विवाह रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवेंद आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App