नलवाड़ी मेले में धूम मचाएंगे कैलाश खेर-गुरनाम भुल्लर

By: Mar 15th, 2024 12:53 am

स्टार कलाकारों की सूची फाइनल, 21 को कैलाश खेर व 23 मार्च को पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर होंगे स्टार कलाकार
सिटी रिपोर्टर- बिलासपुर
गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्टार कलाकारों की सूची जिला प्रशासन ने फाइनल कर दी है। इस बार पाश्र्व गायक पदमश्री कैलाश खेर व पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर मेले में मुख्य कलाकार होंगे। इसके अलावा इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा, पहाड़ी लोक गायक हेमंत शर्मा व हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइंस भी अपनी प्रस्तुति देगा। वहीं, मेले के दौरान पहली बार लाइट एंड साउंड शो व ग्री फायर क्रेकर शो भी करवाया जाएगा। जोकि, आकर्षण का केंद्र रहेगा। लाइट एंड साउंड शो जर्मन हैंगर के भीतर करवाया जाएगा। जिसमें नलवाड़ी मेले के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।

साथ ही अभी तक के सफर की जानकारी भी लाइट एंड साउंड के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही 23 मार्च को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में ग्री फायर क्रेकर शो भी करवाया जाएगा। मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं में 20 मार्च को हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइंस, 21 मार्च को पाश्र्व गायक पदमश्री कैलाश खेर (कैलाशा बैंड), 22 मार्च को इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा व पहाड़ी लोक गायक हेमंत शर्मा तथा 23 को पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे शुभारंभ


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App