लोकसभा चुनाव में लेन-देन पर नजर, आयकर कार्यालयों में नियंत्रण केंद्र स्थापित, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

लोकसभा के आम चुनाव-2024 व हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग, भारत सरकार के शासनादेश के अधीन आयकर महानिदेशक उत्तर-पश्चिम क्षेत्र कार्यालय चंडीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व चंडीगढ़ के आयकर कार्यालयों में 24 घंटे व सातों दिन के लिए नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं। चंडीगढ़ स्थित आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) उत्तर पश्चिम क्षेत्र कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यदि किसी उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टी द्वारा भारी मात्रा में नकदी की आवाजाही यातायात के किसी भी साधन (सडक़, वायुयान या रेल) द्वारा की जाती है या गुप्त खर्च किया जाता है या मतदाताओं को रिश्वत देने के रूप में चुनावी प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने, कोई अन्य मूल्यवान वस्तु प्रयोग करने के संदेह संबंधी सूचना प्राप्ति पर इस कार्य के लिए नियंत्रण केंद्रों पर टोल फ्री नंबर व व्हाट्सऐप नंबर रात-दिन कार्य कर रहे हैं।

उक्त प्रकार की सूचनाओं से निपटने के लिए उक्त क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई करने के लिए 50 से ज्यादा त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठित की गई है। आयकर महानिदेशक उत्तर-पश्चिम क्षेत्र कार्यालय की ओर से लोगों को बताए गए नंबरों पर फोन करने व नकदी या अन्य मूल्यवान वस्तुओं के प्रयोग से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने से रोकने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाना सुनिचित किया जा सके। महानिदेशक उत्तर-पश्चिम क्षेत्र कार्यालय को ऐसी किसी भी तरह की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टोल फ्री-व्हाट्सऐप नंबर

पंजाब 18001802141 7589166713
हरियाणा 18001802143 9625699297
हिमाचल 18001808200 9816084117
जम्मू 18001807190 9797071443
लद्दाख 18001807190 9797071443
श्रीनगर 18001807086 9142483647
चंडीगढ़ 18001802140 9877982435


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App