किआ ने दिया महंगाई का झटका, 3 फीसदी महंगी होंगी कारें

By: Mar 21st, 2024 6:19 pm

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने एक अप्रैल, 2024 से सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस सहित अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की आज घोषणा की। कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने के साथ ही आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित इनपुट में बढोतरी होने के कारण इस वर्ष कंपनी को पहली बार कीमतों में वृद्धि करने की जरूरत पड़ी है।

कंपनी के बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “किआ में, हम लगातार अपने ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास करते हैं। हालांकि, लगातार वृद्धि के कारण हम आंशिक मूल्य वृद्धि को लागू करने के लिए मजबूर हैं। कंपनी वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा किआ कारों को अपनी जेब पर कोई बड़ा बोझ डाले बिना चलाने की अनुमति मिल रही है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App