चंडीगढ़ में ‘कीर्ति’ का आगाज, अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंड आइडेंटिफिकेशन स्कीम की लांच

By: Mar 13th, 2024 12:06 am

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंड आइडेंटिफिकेशन स्कीम की लांच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया की खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंड आईडेनटीफिकेशन (कीर्ति) स्कीम की आगाज किया। शहर के सेक्टर सात के स्पोट्र्स कांप्लेक्स में संसाद किरण खेर की मौजूदगी में केंद्रिय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर में लागू की जाने वाली इस योजना का खुलासा करते हुए देश में खेलों के रोड मैप की जानकारी दी। खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंड आईडेनटीफिकेशन (कीर्ति) स्कीम का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की इसके जरिये हम एक खिलाड़ी के हुनर को पहचान कर उसको भविष्य के लिए तराशगे। उन्होने कहा यह एक नया भारत है, जिसमे आप को सरकार के पास आने की जरूरत नहींए बल्कि सरकार आप के द्वार पर आएगी होगी।

उन्होने आगे कहा कि इस कीर्ति स्कीम के तहत श्माय इंडिया में ऑनलाइन जानकारी भरनी होगी और अपने प्रिय खेद के बारे में बताना होगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में सरकार की टीम मिलने पहुंचेगी और चयन ट्रायल के जरिये देखा जायेगा की स्कीम के तहत योग्य पाए जाते है ंंकि नहीं। उन्होंने बताया कि जिस टैलेंट को खेलों में अपना भविष्य तराशने में मुश्किल आ रही होगी ऐसे टेलेंट को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना इस स्कीम का मुख्य मकसद है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया के तहत चुने गए भावी खिलाडी को स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के ट्रेनिंग सेंटर, सेंटर ऑफ ,क्सीलेंस में कई सुविधियों केसाथ ट्रेनिंग दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App