छोटा कंबा-पलिंगी सडक़ का शिलान्यास

By: Mar 17th, 2024 12:16 am

बागबानी मंत्री बोले, चौरा में पांच करोड़ से बनेगी 3.5 किलोमीटर सडक़, कई गांव होंगे लाभान्वित

टीम -रिकांगपिओ, भावानगर
बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को भावानगर क्षेत्र में चौरा में पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 3.5 किलोमीटर छोटा कंबा-पलिंगी सडक़ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। संपर्क मार्गों के माध्यम से उनकी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हरसंभव कार्य कर रही है।

जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर छोटा कंबा, बडा़ कंबा, चौरा, रुपी तथा तरंडा ग्राम पंचायत के लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को उनके त्वरित निवारण के निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उन्होंने भावानगर मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय विकासात्मक कार्यों के संदर्भ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया ताकि जिला में विकास को गति मिल सके और ग्रामीण लोगों को बेहतर सुविधा घर -द्वार पर उपलब्ध हो सके। जगत सिंह नेगी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विकासात्मक कार्यों से अवगत करवाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सृष्टि पांडे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, एसडीएम कल्पा डॉ शशांक गुप्ता, डीएफओ अरविंद कुमार, सीएमओ डॉ सोनम नेगी एवं अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App