लीव एनकैशमेंट और ग्रेच्युटी का एकमुश्त हो भुगतान

By: Mar 20th, 2024 12:17 am

अर्की में राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन ने वित्तीय लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की बैठक प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में छठे वेतनमान के एरियर को दिए जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया, लेकिन 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का कहना है कि उनके लिए यह आदेश त्रुटिपूर्ण हैं क्योंकि लीव एनकैशमैंट, पेंशन कम्युटेशन और ग्रेच्युटी का एरियर उन्हें एकमुश्त मिलना चाहिए। मंहगाई भत्ते की चार प्रतिशत किश्त जो 1-07-2022 से देय है की घोषणा कर दी गई है, मगर इसके देय एरियर के आदेश जारी नहीं किए गए हैं, इसका एरियर एकमुश्त शीघ्र दिया जाए।

सदस्यों ने मांग की कि लंबित मेडिकल बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए तथा भविष्य में पेंशनरों को कैशलैश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए ताकि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत न करने पड़ें। इसके अतिरिक्त अर्की ईकाई के उप-प्रधान का पद काफी समय से निष्क्रिय था। कार्यकारिणी के सदस्यों नें सर्वसम्मति से इस पद के लिए मोहन लाल शर्मा का चयन किया। बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा के अतिरिक्त रेवा शंकर शर्मा, दौलतराम वर्मा, मोहनलाल शर्मा, गोपाल लाल सुमन, लेखराम शर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता, भगत राम, धनीराम, किरण शर्मा एवं लेखराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App