नगरोटा उत्कृष्ट कालेज में ‘चल मेले नूं चलिए’

By: Mar 10th, 2024 12:58 am

सालाना समारोह में एक से बढक़र एक गाने पेश कर छात्रों ने खूब जमाया रंग
कार्यालय संवाददाता- नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के उत्कृष्ट कॉलेज में शनिवार को सालाना समारोह की धूम रही, जहां छात्रों ने खूब धमाल मचाई, तो दूसरी ओर शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए इनाम भी झटके। समारोह की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेंद्र सोनी ने की, जबकि नगरोटा के विधायक एवम पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंच कर छात्रों को प्रोत्साहित किया । उन्होंने प्रदेश स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का जिक्र किया और नगरोटा बगवां को शिक्षा हब के साथ विकास की दृष्टि से मॉडल बंनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बाली ने कालेज की मांग पर सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 50 हजार, कालेज के लिए अतिरिक्त 10 लाख, 20 कम्प्यूटर, पांच क्रिकेट व चार वालीबाल किटें देने की भी घोषणा की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं । हिंदी, पहाड़ी फिल्मी गीतों के साथ चल मेले नूं चलिए तथा डीसी भी सलूट उन्नहुं मारदा पंजाबी गाने पर जमकर नृत्य हुआ।

इस दौरान एमएससी मैथ द्वितीय सेमेस्टर में प्रिया, साक्षी व मुस्कान तथा चौथे सेमेस्टर की ईशा, मीनाक्षी व विकास को पहले तीन स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया । एमए इंग्लिश द्वितीय सेमेस्टर की ईशा, शांभवी व आभा तथा चौथे सेमेस्टर की स्वाती, आकांक्षा व नीतिका ने क्रमश: प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार पाया। एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर की ज्योति, पारुल, मुस्कान व चौथे सेमेस्टर की अमन ए यशिका तथा अदिति ने पहले तीन स्थान प्राप्त करते हुए इनाम जीता । बीएससी तृतीय वर्ष की कनिका और शगुन ने पहला, शिखा, हरमनप्रीत ने दूसरा, मोहित व तनुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की पायल व राधिका, सलोनी व खुशी तथा पायल व प्रियंका पहले तीन स्थानों पर रही ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App