JOA 817 पर लोक सेवा आयोग को चिट्ठी, कार्मिक विभाग ने कैबिनेट के फैसले की दी जानकारी

By: Mar 21st, 2024 9:29 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

आखिरकार जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट पोस्ट कोड 817 का परीक्षा परिणाम निकलने को लेकर कार्मिक विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिया है। इस पत्र में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार पोस्ट कोड 817 को लोक सेवा आयोग से वापस लेकर राज्य चयन आयोग हमीरपुर को देना चाह रही है। अब यह मामला लोक सेवा आयोग के फुल कमीशन में लगेगा, वहां से अनुमति के बाद फाइल वापस कार्मिक विभाग को आएगी। इसके बाद नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट विधि विभाग को जाएगा। वहां से क्लीयरेंस के बाद फाइनल नोटिफिकेशन होगी और इसी की प्रति राज्य चयन आयोग को भेजी जाएगी।

उसके बाद राज्य चयन आयोग चुनाव आचार संहिता के बीच भी बची हुई डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार कुल सात आरोपियों जितने पद छोडक़र बाकी पदों के लिए परीक्षा परिणाम बनाया जाएगा। इसमें राज्य चयन आयोग कितना समय लेगा। यह अभी कहना मुश्किल है, क्योंकि नए आयोग के पास भी सेटअप पूरा नहीं है। राज्य चयन आयोग 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा ले रहा है और इसके बाद तकनीकी शिक्षा में ग्रुप इंस्ट्रक्टर का एग्जाम होगा। इसी के बीच जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 को लेकर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App