LokSabha Election 2024 : पंजाब में 24,433 पोलिंग स्टेशन, 2.12 करोड़ मतदाता चुनेंगे 13 सांसद

By: Mar 19th, 2024 12:03 am

लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने रखे आंकड़े

दिव्यांग, सीनियर सिटीजन को घर से वोट डालने के अधिकार पर दी जानकारी
हर बूथ में रैंप, पानी, उचित रोशनी के प्रबंध और शौचालय की मिलेगी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने लोकसभा मतदान-2024 के जरूरी पहलुओं से अवगत करवाने के लिए राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के अलावा वोटरों की कुल संख्या (2,12,71,246), पुरुष वोटर (1,11,92,959), महिला वोटर ( 1,00,77,543), ट्रांसजेंडर वोटर (744), अपहिज व्यक्ति (1,57,257), ओवरसीज वोटर (1597) और पोलिंग स्टेशनों की संख्या (24,433) जैसे मुख्य आंकड़ों को उजागर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपाहिज वोटरों और 85 साल या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को घर से वोट डालने के चुनाव करने के अधिकार के बारे बताया।

ईवीऐम की उपलब्धता के सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 150 प्रतिशत ईवीएम की उपलब्धता है, जो जरूरत से 50 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा, उन्होंने भरोसा दिया कि सभी पोलिंग स्टेशनों को जरूरी सहूलतों जैसे कि रैंप, पानी की स्पलाई, उचित रोशनी के प्रबंध और शौचालय आदि के साथ लैस किया जाएगा। सभी पोलिंग स्टेशन वोटरों के पते से दो किलोमीटर के अंदर सुविधाजनक तौर पर स्थित होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया की अलग-अलग बातों के बारे विस्तार से बताते हुए लोक सभा मतदान के लिए उम्मीदवार की योग्यता, अयोग्यता के उपबंध (संवैधानिक और वैधानिक), नामांकन प्रक्रियाओं, नामांकनों को रद्द करने के आधार और नामांकन वापस लेने के नियमों के साथ-साथ चुनाव चिन्ह अलाटमेंट नियमों के बारे पूरी जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों को नफऱत भरे भाषणए धार्मिक या जाति आधारित वोट मांगनेए विरोधियों पर निजी हमलों या ग़ैर प्रमाणित रिपोर्टों के आधार पर आलोचना से बचना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App