लोकसभा चुनाव… कांगड़ा में 33 मॉडल बूथ

By: Mar 21st, 2024 12:16 am

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा बोले, तैयारियां पूरीं, दुल्हन की तरह सजेंगे बूथ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – धर्मशाला
कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 33 पोलिंग बूथों को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। लोकसभा चुनावों के इस महापर्व के लिए इन पोलिंग बूथों को अलग से सजाया जाएगा। पूरे संसदीय क्षेत्र के इन चयनित पोलिंग स्टेशनों पर टैंट और कुर्सियों की विशेष सुविधा रहेगी। इतना ही नहीं, बाकायदा मतदाताओं का भी जोरदार स्वागत किया जाएगा। लोकसभा चुनावों में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग हर तरह की जागरूक मुहिम चला रहा है, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित किया जा सके। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने को चुनाव आयोग 33 मॉडल पोलिंग बूथ बनाएगा। इन बूथों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जिसमें टेंट-शामियाना और बैठने के लिए बाकायदा कुर्सियों का इंतजाम किया जाएगा। वोटरों की परेशानी दूर करने के लिए वहां वॉलंटियर्स भी मौजूद रहेंगे।

संसदीय क्षेत्र के लिए की गई व्यवस्था के अनुसार कांगड़ा-चंबा दोनों जिलों में ऐसे 33 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।उधर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व को निष्पक्ष एवं सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिष्चत करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 33 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे, जहां पर मतदाताओं को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी, जबकि मतदाताओं की सुविधा के लिए वालंटियर भी तैनात रहेंगे।

ये बूथ बनेंगे मॉडल

चुराह विधानसभा क्षेत्र में दो, चंबा में एक, डलहौजी में एक, भटियात में दो, नूरपुर में दो इंदौरा में दो, फतेहपुर में दो, जवाली
में दो, ज्वालामुखी में दो, जयसिंहपुर में तीन, सुलाह में दो, नगरोटा में दो, कांगड़ा में दो, शाहपुर में दो, धर्मशाला में दो, पालमपुर
में दो तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में भी दो मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App