माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक
गाजीपुर। पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा से गाजीपुर उनके पैतृक आवास पर देर रात एक बजकर दस मिनट पर पहुंचा, जहां शनिवार सुबह उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान सिर्फ परिजनों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई। मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। वह विभिन्न आपराधिक मामलों के तहत बांदा जेल में निरुद्ध थे। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है। इससे पहले देर रात पैतृक आवास पर पहुंचने पर मुख्तार के समर्थकों का हुजूम काफी बड़ी संख्या में कस्बे में जुटा रहा। हालांकि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चौकस रही। स्थिति यह है कि मुख्तार अंसारी के घर फाटक से 100 मीटर पहले ही पूर्ण रूप से बैरिकेटिंग कर पूरी तरह आवागमन बंद कर दिया गया। किसी भी सामान्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णता बंद हो गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App