फागू जाच में 300 महिलाएं डालेंगी महानाटी

By: Mar 19th, 2024 12:54 am

25-26 मार्च को मनाई जाएगी फागू जाच, ध्रुव ऋषि को समर्पित है मेला, भजन संध्या भी होगी आकर्षक
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अखाड़ा बाजार में ट्रक यूनियन के पास इस वर्ष भी फागू जाच बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले को मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुल्लू में होली उत्सव संपन्न होते ही पर फागू जाच होगी। इस मेले में देवभूमि की देवपरंपरा भी देखने को मिलेगी। वहीं, यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार फागू जाच में 300 के करीब कुल्लू शहर की महिलाएं एकत्रित होकर महानाटी डालेंगी। कुल्लवी परिधान में सजकर महिलाएं इस नाटी को आकर्षित बनाएंगी। फाग जाच वेलफेयर संस्था के एडवाइजर दिनेश सेन ने कहा कि इस बार भी फागू जाच को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह मेला पारंपरिक है। धु्रव ऋषि के सम्मान में इस मेले को मनाया जाएगा। वहीं, मेले में व्यापार मंडल कुल्लू का भी सहयोग रहेगा। पहले देव कार्यक्रम होंगे। विभिन्न संस्थाओं के लोग शामिल रहेंगे। हनुमान मंदिर रामशिला से धु्रव ऋषि की परिक्रमा आकर्षण का केंद्र रहेगी।

फिर यहां कुल्लवी नाटी का आयोजन किया जाएगा। यहां स्टॉल भी लगेंगे। यह मेला प्राचीन संस्कृति को संजोने के साथ यहां रोजगार भी उपलब्ध करवाएगा। 25 और 26 मार्च को यहां मेला मनाया जाएगा। संस्था के महासचिव कार्तिक चौधरी ने कहा कि धु्रव ऋषि के सम्मान में इस मेले को आकर्षक बनाने की तैयारियां जोरों पर है। 25 को फागु नाटी होगी। भजन संध्या होगी। युवक मंडल, महिला मंडल इसमें शामिल रहेंगे। वहीं, 26 मार्च को शहरी आजीविका मिशन की 300 महिलाएं महानाटी में शामिल रहेंगी। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस मेले में शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं यानि स्वयं सहायता समूह के स्टॉल भी लगेंगे। हाथ से बनाया सामान इन स्टॉलों में उपलब्ध रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App