चौबीन में पांच लाख से बनेगा महिला मंडल

By: Mar 4th, 2024 12:17 am

सीपीएस किशोरी लाल ने रखी नींव, काम को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

टीम-पपरोला, बैजनाथ
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत चौबीन में पांच-पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाले कुशल सुधार सभा पट्ट, महिला मंडल तथा लोअर चौबीन में सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल की आधारशिला रखी। सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ हलके में आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के समग्र और संतुलित विकास से मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सामुदायिक भवन इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी, जिसे पूरा करने का प्रयास की गया है। उन्होंने विभाग को यह कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं को आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत वासियों को आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पंजाब सिंह राणा, कुलदीप राणा, राजिंदर राणा, जगदीश राणा, त्रिलोक राणा, कृष्ण कुमार, राजेश राणा, चंद्रभान, जोगिंद्र राणा, विपिन राणा, ए कुलदीप शर्मा, विपिन राणा, विलायती राणा, ब्रजेश राणा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राहुल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App