मंडी के 76 स्कूल इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध करवाएगी आधुनिक सुविधाएं, प्राथमिक और केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाएं भी शामिल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो, मंडी
प्रदेश सरकार ने मंडी जिला के 76 सरकारी स्कूलों को इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्रदान किया है। जिसमें प्राथमिक पाठशालाओं के साथ ही केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाएं शामिल हैं। इन स्कूलों में सरकार सभी आधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएगी। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत मंडी जिला में जीपीएस नगवाई, जीपीएस थलौट, जीसीपीएस सरोआ, जीसीपीएस बगस्याड़, जीसीपीएस बस्सी, बल्ह उपमंडल के तहत जीपीएस सकरोहा, जीपीएस लेदा, जीपीएस रिवालसर, जीपीएस घासणू, जीपीएस भंगरोटू, जीसीपीएस बैहना, बालीचौकी उपमंडल के तहत जीसीपीएस पंजाई, जीसीपीएस सैंज, जीसीपीएस कलखर, जीपीएस चच्योट, जीसीपीएस शाला, जीसीपीएस धंग्यारा, चौंतड़ा खंड के तहत जीसीपीएस मटरू, सदर एक के तहत जीपीएस मैहणी, द्रंग के जीपीएस गवाली, सदर 1 के जीपीएस मंडी, सदर दो के तहत जीपीएस बथेरी, औट के तहत जीपीएस पनारसा, सदर दो के तहत जीपीएस कटौला, धर्मपुर एक से जीपीएस कांगो का गहरा, धर्मपुर दो जीपीएस छात्र पिपली, धर्मपुर दो जीपीएस धर्मपुर, जीपीएस संधोल, धर्मपुर एक से जीसीपीएस देव बराड़ता, सदर एक से जीसीपीएस मझबाड़, दं्रग दो के तहत जीसीपीएस नारला और जीसीपीएस द्रंग को लिया गया है।

निहरी खंड के तहत जीसीपीएस बलग, गोपालपुर एक जीसीपीएस नवाई और जीसीपीएस मसेरन, द्रंग एक से जीसीपीएस जोगिंद्रनगर और जीसीपीएस मझारनू, चौंतड़ा एक जीपीएस चौंतड़ा, द्रंग एक से जीपीएस जोगिंद्रनगर और जीपीएस यूरा शामिल किए गए हैं। करसोग एक से जीपीएस मटेहल और जीपीएस चौरीधार, करसोग दो जीपीएस पांगणा, करसोग एक जीपीएस तेबल और जीपीएस करसोग, चच्योट एक से जीपीएस बुरथाता, सलवाहन से जीपीएस कनेड़, गोपालपुर दो से जीपीएस कलथर, जीपीएस थौना, जीपीएस सरकाघाट, जीपीएस पौंटा, सराज दो जीपीएस खौली, सराज एक से जीपीएस जरोल, सदर दो से जीपीएस बालीचौकी, सराज एक से जीपीएस थुनाग, जीपीएस शैटाधार, सराज दो से जीपीएस देवधड़ और जीसीपीएस थाची शामिल किए गए हैं। करसोग दो से जीपीएस तत्तापानी, सुंदरनगर दो से जीसीपीएस जयदेवी, निहरी से जीपीएस बडेहर, सुंदरनगर से जीपीएस मलोह, निहरी से जीपीएस निहरी, सुंदरनगर से जीपीएस सुंदरनगर, जीपीएस भौण, जीपीएस पुराना बाजार और सुंदरनगर से जीसीपीएस कमांद को लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App