मनोज तिवारी का मुंबई के कप्तान को लेकर बड़ा बयान, अच्छी फॉर्म में नहीं हार्दिक पांड्या

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। तिवारी का मानना है कि हार्दिक पांड्या अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। उन्होंने कहा कि हार्दिक शार्ट पिच गेंद को नीचे मार रहे थे, जबकि मुंबई को ज्यादा से ज्यादा बड़े रन वाले ओवर की जरूरत थी। हार्दिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंद में 24 रन बनाए।

मनोज तिवारी ने कहा, अगर आप मुंबई के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट देखेंगे… हार्दिक एक बड़े हिटर हंै, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। गेंदबाजी अच्छी हो रही थी, लेकिन एक बात जिसने मुझे परेशान किया, वह बैक-ऑफ-लेंथ के खिलाफ लगाए गए शॉट थे। वह नीचे शॉट मार रहा था। आमतौर पर, जब जरूरी रन रेट 14-15 के करीब होता है और आपके पास बड़े प्लेयर होते हैं, तो आप उनसे उम्मीद करते हैं कि कम से कम छक्के मारने का प्रयास करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App