फीस बढ़ाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

By: Mar 23rd, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता- सुरंगानी
डीएवी पब्लिक स्कूल सुरंगानी प्रबंधन के वार्षिक व मासिक फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ ग्रामीणों में विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत ब्याना के उपप्रधान अजय भारद्वाज की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल ने एनएचपीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कर वार्षिक व मासिक फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है। ज्ञापन की प्रति उपायुक्त चंबा, डीएवी संस्था के चेयरमैन, एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक व बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी के महाप्रबंधक को भी प्रेषित की गई हैं। उधर, सीटू से संबंधित बैरास्यूल प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन ने भी फीस बढ़ोतरी के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबंधन की ओर से सालाना फीस बढ़ोतरी का फैसला सहीं नहीं है। उन्होंने तर्क दिया है कि डीएवी एक बड़ी संस्था होने के चलते हर व्यक्ति अपने बच्चे को इस स्कूल में पढ़ाना चाहता है, लेकिन फीस बढ़ोतरी के चलते वह पढ़ा नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों के दो-दो बच्चे डीएवी स्कूल में पढ़ते हैं। अगर ऐसे ही फीस बढ़ोतरी का सिलसिला चलता रहा तो बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने तर्क दिया है कि डीएवी स्कूल को एनएचपीसी के बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी ने गोद लिया है। डीएवी प्रबंधन को भवन से लेकर बिजली व पानी की सुविधाएं एनएचपीसी की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन मासिक फीस बढौतरी के फैसले को वापस लेने के साथ ही दो बच्चे पढ़ाने वाले अभिभावकों को भी फीस में रियायत प्रदान करे। प्रतिनिधिमंडल में कुशल कुमार, धर्म चंद, गौरव कुमार, बिजेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, लोकी नंद, भारती ठाकुर, बलविंद्र सिंह, अमित कुमार, सन्नी कुमार, मुकेश कुमार, हनीफ, चंचलो देवी, जर्म सिंह, लेखराज व कमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App