एकेएम सेकेंडरी स्कूल ददाहू में मेधावी सम्मानित

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

रेणु शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत, छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर मोहा सबका मन

निजी संवाददाता – श्रीरेणुकाजी
एकेएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में रिटायर्ड प्रिंसीपल रेणु शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना और शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने पर स्कूल का नाम रोशन करने पर विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने यहां पर आए अभिभावकों और अन्य लोगों का मन मोह लिया। प्रबंधक विजय ठाकुर और प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर द्वारा बच्चों के एवं प्रस्तुति के लिए विद्यालय के शिक्षकों के इस बेहतरीन कार्य की सराहना की और विद्यालय को प्रगति के शिखर पर पहुंचने का भी आश्वासन दिया। मुख्यातिथि रेणु शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में अत्याधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक के मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी अपने जीवन में मुकाम हासिल करता है और उच्च पदों पर आसीन भी होता है। आजकल की नौजवान पीढ़ी नशे की तरफ शुरू हो रही है जिससे हमारा भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखने और बच्चों को समय देने की अपील की और बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रमन ठाकुर, नीलम अग्रवाल, शकुंतला, उषा रानी व अभिभावक गण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App