स्कॉलर स्टेयर स्कूल में मेधाएं सम्मानित

By: Mar 30th, 2024 12:17 am

एनुअल फंक्शन में डीएसपी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
स्कालर स्टेयर स्कूल चलेट का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अर्जुन अवार्डी एवं पद्मश्री कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डीएसपी अजय ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक हर्ष शर्मा ने की। मुख्यातिथि अजय ठाकुर का निदेशक हर्ष शर्मा की अगुवाई में पुष्पगुच्छ भेंटकर कर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मां सरस्वती के वंदन एवं नमन से शुरू हुए इस समारोह में प्रिंसिपल सुनील शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके पढ़ाई, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल की उपलब्धियों को गिनवाया। उन्होंने बताया कि स्कालर स्टेयर स्कूल में गुणवत्ता आधारित पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में एचपीसीए द्वारा क्रिकेट एकेडमी संचालित की जा रही है। जबकि फेंसिंग के साथ-साथ ताईक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यही वजह है कि स्कॉलर स्टेयर स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर जिला ऊना का नाम चमका रहे हैं। मुख्यातिथि डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए छात्रों को खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए और मोबाइल का प्रयोग महज जरूरत के लिए करना चाहिए, टाइमपास के लिए नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे एक धागे के लिए मोम का रोम रोम जलता है। वैसे ही एक छात्र का भविष्य बनाने के लिए उसके शिक्षकों का रोम-रोम काम करता है।उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर स्कूल प्रशासन की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एफसी शर्मा, विनोद शर्मा एवं अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी शिक्षा बलोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App